90 सदस्यीय एथलेटिक्स टीम का हुआ चयन

दो दिनों तक चलनेवाली जिलास्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ समापनविज्ञानानंद केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पेश किये सांस्कृतिक कार्यक्रम सीवान . दो दिनों तक चलनेवाली जिलास्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के समापन के अवसर मंगलवार को 14,16,18 व 20 आयु वर्ग में जिलास्तर पर 90 सदस्यीय टीम का चयन किया गया. 20 आयु वर्ग में अवध गुड्डू, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 4:01 PM

दो दिनों तक चलनेवाली जिलास्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ समापनविज्ञानानंद केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पेश किये सांस्कृतिक कार्यक्रम सीवान . दो दिनों तक चलनेवाली जिलास्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के समापन के अवसर मंगलवार को 14,16,18 व 20 आयु वर्ग में जिलास्तर पर 90 सदस्यीय टीम का चयन किया गया. 20 आयु वर्ग में अवध गुड्डू, देवानंद, राहुल, कमलेश, अमित, राकेश, अमरजीत, वकील, अमरेंद्र, पुतुल,बिंदु, संगीता,प्रेम शीला, रागिनी, मीरा, मंजु,अंजलि,ममता, तुलसी, लैला, बेबी, प्रियंका व विपुल शामिल हैं. 18 आयु वर्ग में उज्ज्वल, भीम, आदित्य, राम बाबू, विनय, गिरधारी, विपिन, राजेश्वर,धर्मेंद्र,अमित, राकेश प्रदीप, संतोष, मो. इरशाद, विजय, विकास, राजेश, उषा, सृष्टि, तारा खातून, सलमा, अर्चना, गायत्री, पूनम, प्रियंका, निशा, अनिशा, तेजल व प्रियंका शामिल हैं. 16 आयु वर्ग में दीपांशु, रजनीश, पंकज, नयन दीप, रजनीश, मनीष, अरविंद, विकास, संजीव, अभिषेक, राहुल, अभय, अंकित, अंतिमा, सिंधु, ममता, दीया, इंदु व विनीता शामिल हैं. वहीं 14 आयु वर्ग में भीम, सोनू, राज रोशन, राहुल, प्रदीप, विक्की व उत्कर्ष शामिल हैं. दूसरी ओर जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर विज्ञानानंद केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला माध्यमिक संघ के जिला अध्यक्ष बागिंद्र नाथ पाठक उपस्थित थे. इस अवसर पर एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष एम अहमद, टुनुस बाबू, कोषाध्यक्ष संजय पाठक आदि मौजूद थे. टीम के गठन की जानकारी संघ के सचिव संतोष कुमार सिंह ने दी.

Next Article

Exit mobile version