जमीन विवाद में मारपीट
चैनपुर . ओपी क्षेत्र रामगढ़ में हुए भूमि विवाद में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. घटना सुबह छह बजे की है. दो पट्टीदारों में सात धूर जमीन के स्वामित्व को लेकर हुई मारपीट में तीन महिलाओं कलावती देवी, बसंती देवी, हीरामती देवी समेत गंगा महतो, विजय महतो, लालजी महतो घायल हो गये. […]
चैनपुर . ओपी क्षेत्र रामगढ़ में हुए भूमि विवाद में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. घटना सुबह छह बजे की है. दो पट्टीदारों में सात धूर जमीन के स्वामित्व को लेकर हुई मारपीट में तीन महिलाओं कलावती देवी, बसंती देवी, हीरामती देवी समेत गंगा महतो, विजय महतो, लालजी महतो घायल हो गये. वहीं दूसरे पक्ष के राज कुमार महतो घायल हो गये. चैनपुर पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल सिसवन भेज दिया है. घटना के संबंंध में ओपी प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि मामला जमीन विवाद का है. पुलिस मारपीट का मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.