बॉल बैडमिंटन की बिहार टीम में सीवान के पांच खिलाड़ी चयनित

केरल में आयोजित स्कूली प्रतियोगिता में शामिल होंगे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कंकड़बाग पटना में ले रहे हैं 15 दिवसीय प्रशिक्षणफोटो : 05: चयनित खिलाड़ी तथा प्रशिक्षक संजय पाठक.मैरवा . बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन टीम में सीवान के पांच खिलाडि़यों का चयन स्कूली टीम के लिए किया गया है.ये खिलाड़ी केरल में आयोजित होनेवाली स्कूली बॉल बैडमिंटन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 6:01 PM

केरल में आयोजित स्कूली प्रतियोगिता में शामिल होंगे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कंकड़बाग पटना में ले रहे हैं 15 दिवसीय प्रशिक्षणफोटो : 05: चयनित खिलाड़ी तथा प्रशिक्षक संजय पाठक.मैरवा . बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन टीम में सीवान के पांच खिलाडि़यों का चयन स्कूली टीम के लिए किया गया है.ये खिलाड़ी केरल में आयोजित होनेवाली स्कूली बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. चयनित खिलाडि़यों में स्वेता कुमारी, अन्नु कुमारी, चंदा कुमारी, सोनम कुमारी एव बालक वर्ग में अंकित कुमार शामिल हैं. ये सभी पटना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कंकड़बाग में 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल हैं. इन खिलाडि़यों का चयन पहले दरभंगा में आयोजित अंतरप्रमंडलीय राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया था, जहां अक्तूबर में इन खिलाडि़यों ने हिस्सा लिया था, जहां सारण प्रमंडल विजेता बना था.दूसरी तरफ आकृति, रचना, हेना खातून, धीरज कुमार, निभा कुमारी, आकाश जायसवाल का बिहार जूनियर बॉल बैडमिंटन टीम के लिए चयन किया गया है.ये खिलाड़ी हरियाणा में चल रही राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है. इसकी जानकारी देते हुए प्रशिक्षक संजय पाठक व मुख्य संरक्षक डॉ. रामएकबाल गुप्ता ने बताया कि यह जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है.

Next Article

Exit mobile version