दोन ने रामपुर को छह विकेटों से हराया
जीरादेई . मैरवा प्रखंड के सेवतापुर पंचायत स्थित अटवां गांव के खेल मैदान में मंगलवार को सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच रामपुर बुजुर्ग व दोन के बीच खेला गया. उद्घाटन भाजपा नेता जय नारायण तिवारी ने फीता काट कर किया. टॉस जीत कर 20 ओवरों के मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी रामपुर की […]
जीरादेई . मैरवा प्रखंड के सेवतापुर पंचायत स्थित अटवां गांव के खेल मैदान में मंगलवार को सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच रामपुर बुजुर्ग व दोन के बीच खेला गया. उद्घाटन भाजपा नेता जय नारायण तिवारी ने फीता काट कर किया. टॉस जीत कर 20 ओवरों के मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी रामपुर की टीम 14 ओवरों में 74 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. जवाब में दोन की टीम ने नौ ओवरों में चार विकेट पर 75 रन बना कर छह विकेटों से जीत दर्ज कर ली. मौके पर राम पुकार चौहान, रामू तिवारी, संदीप कुमार व चंदन सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.आंदोलन में शामिल होने का किया आह्वान सीवान . परिवर्तन कारी प्रारंभिक शिक्षक संघ इकाई सीवान की बैठक मंगलवार को डायट के परिसर में हुई. अध्यक्षता जिला महासचिव रामपृत विद्यार्थी ने की . बैठक में आगामी 22 दिसंबर को प्रदेश संघ के आह्वान पर पटना में होने वाले आंदोलन में शामिल होने व हड़ताल पर रहने की अपील की. इस मौके पर राजेश यादव, केशव कुमार, विजय कुमार, पूनम कुमारी, विभा कुमारी, सावित्री देवी, राजीव कुमार, अमित कुमार सिंह, जय प्रकाश ठाकुर मनीष कुमार सहित कई शिक्षक मौजूद थे. ृ