श्रीकांत हत्याकांड : पुलिसिया लापरवाही के खिलाफ बंद रहा सर्राफा बाजार
फोटो- 11 बंद दुकानें, फोटो- 12 सड़क पर मार्च करते स्वर्ण व्यवसायी स्वर्ण व्यवसायियों ने मार्च निकाल डीएम को सौंपा मांगपत्रसीवान . बहुचर्चित श्रीकांत हत्याकांड में पुलिसिया लापरवाही के विरोध में मंगलवार को सर्राफा बाजार बंद रहा. व्यवसायियों ने हत्याकांड के तीन हफ्ते से अधिक बीत जाने के बाद भी अब तक इस घटना का […]
फोटो- 11 बंद दुकानें, फोटो- 12 सड़क पर मार्च करते स्वर्ण व्यवसायी स्वर्ण व्यवसायियों ने मार्च निकाल डीएम को सौंपा मांगपत्रसीवान . बहुचर्चित श्रीकांत हत्याकांड में पुलिसिया लापरवाही के विरोध में मंगलवार को सर्राफा बाजार बंद रहा. व्यवसायियों ने हत्याकांड के तीन हफ्ते से अधिक बीत जाने के बाद भी अब तक इस घटना का खुलासा नहीं करने और पुलिसिया विफलता के खिलाफ यह बंदी आहूत की गयी थी. बता दें कि भाजपा नेता श्रीकांत भारतीय की हत्या 23 नवंबर की देर शाम नगर के कृष्णा सिनेमा के पास कर दी गयी थी. नगर के सोनार टोली चौक पर स्वर्ण व्यवसायियों का समूह इकट्ठा हुआ और वहां से जुलूस की शक्ल में समाहरणालय पहुंचा. जहां स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष अभिमन्यु सोनी के नेतृत्व में सात सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से मिल कर अपनी मांग रखी. जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने दो मांगंे रखी है, जिनमें हत्याकांड को अंजाम देनेवालों की शीघ्र गिरफ्तारी और पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की गयी है. इस संबंध में प्रशासन और पुलिस सजगता से काम कर रहे हैं.