विज्ञानानंद में शोकसभा कर मृत बच्चों को दी श्रद्धांजलि
सीवान . पेशावर (पाकिस्तान) के आर्मी स्कूल के परीक्षा भवन में 125 निरीह बच्चों की हत्या एक आत्मघाती हमले में कर दी गयीगया तथा अनेकों छात्र-छात्राएं और शिक्षक घायल हो गये. इस घटना को लेकर विज्ञानानंद केंद्रीय विद्यालय चनौर में विद्यालय परिवार ने दो मिनट का मौन रख कर अपनी गहरी संवेदना प्रकट की. बच्चों […]
सीवान . पेशावर (पाकिस्तान) के आर्मी स्कूल के परीक्षा भवन में 125 निरीह बच्चों की हत्या एक आत्मघाती हमले में कर दी गयीगया तथा अनेकों छात्र-छात्राएं और शिक्षक घायल हो गये. इस घटना को लेकर विज्ञानानंद केंद्रीय विद्यालय चनौर में विद्यालय परिवार ने दो मिनट का मौन रख कर अपनी गहरी संवेदना प्रकट की. बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा आतंकवादियों की करतूत की निंदा की गयी.