लखनऊ आर्मी 3-0 से विजयी

पचरुखी . महात्मा गांधी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के तहत चौथे दिन का मैच बुधवार को लखनऊ आर्मी बनाम वर्तमान वेस्ट बंगाल के बीच खेला गया, जिसमें लखनऊ आर्मी ने रोमांचक मुकाबले में वर्तमान वेस्ट बंगाल को 3-0 से पराजित कर दिया. मुख्य अतिथि कर्नल राकेश कुमार, सीओ रामसकल राम व अन्य ने दोनों टीमों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 7:01 PM

पचरुखी . महात्मा गांधी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के तहत चौथे दिन का मैच बुधवार को लखनऊ आर्मी बनाम वर्तमान वेस्ट बंगाल के बीच खेला गया, जिसमें लखनऊ आर्मी ने रोमांचक मुकाबले में वर्तमान वेस्ट बंगाल को 3-0 से पराजित कर दिया. मुख्य अतिथि कर्नल राकेश कुमार, सीओ रामसकल राम व अन्य ने दोनों टीमों के खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया़ मैच में बढि़या प्रदर्शन करने पर लखनऊ आर्मी के समीर को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया़ मैच के रेफरी धर्मनाथ, कैलाश प्रसाद,, सतीश कुमार तथा अजय कुमार थे. टूर्नामेंट का पहला सेमी फाइनल गुरुवार को नेपाल बनाम चितरंजन के बीच खेला जायेगा़ मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी अनिल कुमार, दिनेश प्रसाद, जैद अबरार, परमहंस साह, मुखिया बसीरुद्दीन, जुनैद अली, श्रीराम पडि़त समेत अन्य मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version