14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

23 से कालाजार के रोगियों की होगी खोज

जिले में कालाजार मरीजों की खोज के लिए 23 से 30 नवंबर तक अभियान चलाया जाएगा. आशा घर-घर जाकर कालाजार के मरीजों की खोज करेंगी. स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार कालाजार उन्मूलन के लिए वर्ष में चार चक्र में घर-घर कालाजार के संभावित रोगों की खोज करने का प्रावधान है. आशा घर-घर जाकर कालाजार रोगियों की खोज करेगी. कालाजार प्रभावित प्रखंडों में प्रतिवेदित कालाजार मरीजों के घर के 500 मीटर के परिधि में स्थित लगभग दो सौ से लेकर ढाई सौ घरों में घर घर जाकर वीएल एवं पीकेडीएल कालाजार रोगी की खोज जाएगी.

संवाददाता,सीवान. जिले में कालाजार मरीजों की खोज के लिए 23 से 30 नवंबर तक अभियान चलाया जाएगा. आशा घर-घर जाकर कालाजार के मरीजों की खोज करेंगी. स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार कालाजार उन्मूलन के लिए वर्ष में चार चक्र में घर-घर कालाजार के संभावित रोगों की खोज करने का प्रावधान है. आशा घर-घर जाकर कालाजार रोगियों की खोज करेगी. कालाजार प्रभावित प्रखंडों में प्रतिवेदित कालाजार मरीजों के घर के 500 मीटर के परिधि में स्थित लगभग दो सौ से लेकर ढाई सौ घरों में घर घर जाकर वीएल एवं पीकेडीएल कालाजार रोगी की खोज जाएगी. हर पीएचसी पर मुफ्त जांच सुविधा उपलब्ध जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. ओमप्रकाश लाल ने बताया कि हर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कालाजार जांच की सुविधा उपलब्ध है.कालाजार की किट आरके-39 से 10 से 15 मिनट के अंदर टेस्ट हो जाता है. हर सेंटर पर कालाजार के इलाज में विशेष रूप से प्रशिक्षित एमबीबीएस डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी उपलब्ध हैं. सरकार द्वारा रोगी को मिलती है आर्थिक सहायता सिविल सर्जन डॉ. श्रीनिवास प्रसाद ने बताया कि कालाजार से पीड़ित रोगी को मुख्यमंत्री कालाजार राहत योजना के तहत श्रम क्षतिपूर्ति के रूप में पैसे भी दिए जाते हैं.बीमार व्यक्ति को 6600 रुपये राज्य सरकार की ओर से और 500 रुपए केंद्र सरकार की ओर से दिए जाते हैं.यह राशि वीएल कालाजार में रोगी को प्रदान की जाती है.वहीं चमड़ी से जुड़े कालाजार पीकेडीएल में 4000 रुपये की राशि केंद्र सरकार की ओर से दी जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें