नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
बसंतपुर (सीवान) : थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव में बच्चों के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गयी. दोनों तरफ से भाला, बरछी व चाकू भी चले थे. इस मामले में गांव निवासी मंजूर मिया, पुत्र स्व जई मियां घायल भी हो गये थे. इलाज के दौरान नगर पुलिस को दिये गये बयान में […]
बसंतपुर (सीवान) : थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव में बच्चों के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गयी. दोनों तरफ से भाला, बरछी व चाकू भी चले थे. इस मामले में गांव निवासी मंजूर मिया, पुत्र स्व जई मियां घायल भी हो गये थे.
इलाज के दौरान नगर पुलिस को दिये गये बयान में उन्होंने गांव के ही नौ लोगों पर मारपीट करने, नाक से सोने का गहना निकाल लेने व पांच हजार नगदी छीनने का आरोप लगाया था. बयान के आधार पर बसंतपुर पुलिस ने थाना कांड संख्या 175/13 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया.
पुलिस ने गांव के अकबर साई, ऐसा खातून, अलाउद्दीन साईं, शौकत साईं, अजमेरी खातून, अमजद साई, गहल, जहरुन व जौहरा खातुन को नामजद किया है. पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.