13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2309 अभ्यर्थियों की री-काउंसेलिंग 21 नवंबर से

स्थानीय निकाय शिक्षक सक्षमता परीक्षा-2024 (प्रथम) के सफल अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग 13 सितंबर तक हुई थीे. जिसमें बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की काउंसलिंग तकनीकी खामियों के चलते नहीं हो पाई थी. जिसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा 21 से 30 नवंबर की तिथि निर्धारित की गयी है. वंचित शिक्षकों की री-काउंसेलिंग प्रतिदिन पांच स्लॉट में जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र अर्थात डीआरसीसी में होगी.

सीवान. स्थानीय निकाय शिक्षक सक्षमता परीक्षा-2024 (प्रथम) के सफल अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग 13 सितंबर तक हुई थीे. जिसमें बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की काउंसलिंग तकनीकी खामियों के चलते नहीं हो पाई थी. जिसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा 21 से 30 नवंबर की तिथि निर्धारित की गयी है. वंचित शिक्षकों की री-काउंसेलिंग प्रतिदिन पांच स्लॉट में जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र अर्थात डीआरसीसी होगी. बताते चलें कि बिहार विशिष्ट शिक्षक नियमावली-2023 के अनुसार स्थानीय निकाय शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा- 2024 (प्रथम) फरवरी-मार्च में आयोजित की गयी थी, जिसमें उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थी नव पदस्थापित विद्यालय में योगदान करने के पश्चात विशिष्ट शिक्षक कहे जायेंगे. री काउंसेलिंग को लेकर प्राथमिक शिक्षा के निदेशक योगेंद्र सिंह ने आदेश जारी किया है. इधर डीईओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिले में ऐसे अभ्यर्थियों की संख्या 2309 है. उन्होंने बताया कि 13 सितंबर तक चले काउंसेलिंग के दौरान 114 अभ्यर्थी जहां अनुपस्थित रहे, वहीं 613 के आधार का सत्यापन नहीं हुआ. 10 अभ्यर्थी का मोबाइल नंबर मैच नहीं किया. 252 ने प्रमाण की ओरिजनल कॉपी प्रस्तुत नहीं किया. जबकि 1320 अभ्यर्थी डाऊटफुल पाये गये. बताते चलें कि इस दौरान प्रदेश स्तर पर 1 लाख 87 हजार 818 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की काउंसेलिंग हुई थी. जिसमें 1 लाख 39 हजार 032 शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग सफलतापूर्वक हुई थी. और 48 हजार 786 अभ्यर्थी काउंसलिंग से वंचित हो गये थे, जिसमें सीवान जिले के अभ्यर्थियों की संख्या 2309 है. डीइओ ने बताया कि किसी शिक्षक अभ्यर्थी के आधार में अंकित नाम के टाइटल एवं मैट्रिक प्रमाणपत्र में अंकित नाम के टाइटल में परिवर्तन होने के कारण आधार सत्यापन नहीं होने की स्थिति में शिक्षक अभ्यर्थी द्वारा न्यायिक दंडाधिकारी के माध्यम से प्राप्त किया गया शपथ पत्र प्रस्तुत करने पर उनके नाम एवं टाइटल को सही मानते हुए सत्यापन किया जायेगा. प्रतिदिन पांच स्लॉट में होगा सत्यापन-डीइओ ने बताया कि प्रतिदिन विभागीय निर्देश के आलोक में पांच स्लॉट में काउंसलिंग की जायेगी. प्रतिदिन 300 अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग की जायेगी. सीवान में काउंसलिंग की प्रक्रिया 30 नवंबर को पुरी हो जायेगी. प्रथम स्लॉट की काउंसलिंग सुबह 9 से 10.30 तक, द्वितीय स्लॉट की 10.30 बजे से 12 बजे तक, तृतीय स्लॉट की काउंसलिंग 12 बजे से 1.30 बजे तक, चतुर्थ स्लॉट की काउंसलिंग 1.30 बजे से 3 बजे तक व पांचवें स्लॉट की काउंसेलिंग 3 बजे से 4.30 बजे तक होगी. डीइओ ने बताया कि किस अभ्यर्थी को किस स्लॉट व किस तिथि को री काउंसेलिंग में उपस्थित होना है, इसका निर्धारण मुख्यालय स्तर से किया जायेगा तथा यह विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध होगा.इसकी सूचना संबंधित अभ्यर्थी को पूर्व में दे दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें