20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माध्यमिक व उच्च माध्यमिक की 1014 सीटों पर होगा नियोजन

सीवान : डीइओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार माध्यमिक में 505 व उच्च माध्यमिक में 509 सीटें रिक्त हैं. जिला पर्षद के तहत आने वाले मध्य विद्यालय में 464 सीटें रिक्त हैं, जिनमें हिंदी विषय में 66, अंगरेजी विषय में 85, विज्ञान विषय में 77, गणित विषय में 68, सामाजिक विज्ञान विषय में 69, […]

सीवान : डीइओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार माध्यमिक में 505 व उच्च माध्यमिक में 509 सीटें रिक्त हैं. जिला पर्षद के तहत आने वाले मध्य विद्यालय में 464 सीटें रिक्त हैं, जिनमें हिंदी विषय में 66, अंगरेजी विषय में 85, विज्ञान विषय में 77, गणित विषय में 68, सामाजिक विज्ञान विषय में 69, उर्दू विषय में 19 व शारीरिक विज्ञान विषय में 15 सीटें रिक्त हैं.
वहीं नगर पंचायत महाराजगंज में कुल सात सीटें रिक्त हैं, जिनमें हिंदी विषय में तीन, अंगरेजी विषय में एक, गणित विषय में एक व शारीरिक विज्ञान विषय में एक सीट शामिल हैं. नगर पंचायत मैरवां में छह सीटें रिक्त हैं, जिनमें हिंदी में एक, अंगरेजी में एक, विज्ञान में एक व सामाजिक विज्ञान में दो सीटें शामिल हैं. नगर पर्षद माध्यमिक में 28 सीटें रिक्त हैं, जिनमें हिंदी विषय में एक, अंगरेजी विषय में तीन, विज्ञान विषय में पांच, गणित विषय में पांच, सामाजिक विज्ञान विषय में आठ, उर्दू विषय में दो व शारीरिक विज्ञान विषय में एक सीट रिक्त है. दूसरी ओर जिला पर्षद के तहत आने वाले उच्च माध्यमिक में 468, नगर पर्षद के उच्च माध्यमिक में 18, नगर पंचायत महाराजगंज उच्च माध्यमिक में 12 व नगर पंचायत मैरवा उच्च माध्यमिक में 11 सीटें रिक्त हैं.
विभाग द्वारा जारी शिड्यूल : 22 दिसंबर से लेकर 21 जनवरी तक आवेदन फॉर्म जमा होगा. 22 जनवरी से छह फरवरी तक मेधा सूची तैयार होगी. 11 फरवरी को मेधा सूची का अनुमोदन, 13 फरवरी को प्रकाशन, 14 फरवरी को त्रुटि आपत्ति, तीन मार्च को आपत्ति निराकरण, चार मार्च को मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन, 16 मार्च को मेधा सूची का अनुमोदन तथा 20 मार्च को सूची जारी की जायेगी. वहीं 25 से 27 मार्च तक नियोजन पत्र जारी किया जायेगा. माध्यमिक व उच्च माध्यमिक के लिए भी आवेदन लेने का वही समय है, जबकि सूची 22 से 31 जनवरी तक तैयार होगी. पांच फरवरी को मेधा सूची का अनुमोदन, सात फरवरी को प्रकाशन होगा. नौ से 22 फरवरी तक आपत्तियां ली जायेंगी.
जबकि 26 फरवरी को निराकरण किया जायेगा. मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन 28 फरवरी को हो सकेगा. तीन से 12 मार्च तक मूल प्रमाण पत्रों की जांच होगी. 15 मार्च को जिला पर्षद व शहरी निकायों द्वारा सूची का अनुमोदन होगा. 20 मार्च को सूची सार्वजनिक होगी. 23 मार्च को नगर पर्षद व नगर पंचायत का नियोजन पत्र वितरण होगा, जबकि 24 मार्च को जिला पर्षद द्वारा नियोजन पत्र जारी किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें