विश्व से हो आतंकवाद का हो समूल नाश
पेशावर की आतंकवादी घटना के खिलाफ छात्रों ने निकाला मौन जुलूस फोटो- 18 मौन जुलूस निकालते छात्रसीवान . पाकिस्तान के पेशावर में आर्मी स्कूल में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में प्राइवेट स्कूल चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में गुरुवार को एक विशाल रैली निकाली गयी, जिसमें हजारों छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक शामिल हुए. शहर के […]
पेशावर की आतंकवादी घटना के खिलाफ छात्रों ने निकाला मौन जुलूस फोटो- 18 मौन जुलूस निकालते छात्रसीवान . पाकिस्तान के पेशावर में आर्मी स्कूल में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में प्राइवेट स्कूल चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में गुरुवार को एक विशाल रैली निकाली गयी, जिसमें हजारों छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक शामिल हुए. शहर के गांधी मैदान से निकली यह रैली अस्पताल रोड, जेपी चौक, गोपालगंज मोड़, कचहरी रोड होते हुए गांधी मैदान पहुंची, जहां दो मिनट का मौन रख आतंकवादी हमले में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गयी.रैली में बच्चे हाथों में तख्तियां लिए हुए थे, जिसमें विभिन्न नारे लिखे गये थे और देश व विश्व में शांति कायम करने तथा आतंकवाद के समूल नाश की गुहार की गयी थी. बच्चों ने माथे पर काली पटी बांध कर इस नृशंस हत्याकांड का कड़ा प्रतिकार किया. रैली में अध्यक्ष द्वारिका राम, सचिव शिवजी प्रसाद, सह सचिव अशोक सिंह, सहायक सचिव अनवर, मो. फारूक, प्रभात चंद, बसंत, मनोज मिश्रा, गणेश , ऋषि राज, संजीव समेत अन्य लोग उपस्थित थे. पीजी में 24 तक होगा नामांकन सीवान . डीएवी कॉलेज में पीजी फर्स्ट सेमेस्टर में नामांकन की तिथि बढ़ा कर 18 दिसंबर से 24 दिसंबर कर दी गयी है. अब छात्र 24 तक अपना नामांकन करा सकेंगे. जेपी विवि द्वारा यह आदेश कॉलेज प्रशासन के अनुरोध पर जारी किया गया है.