माले ने मनायी विनोद मिश्र की 16वीं बरसी

फोटो 26 श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित माले कार्यकर्ता.सीवान . विपरीत परिस्थितियों, चुनौतियों का मुकाबला करते हुए समय-समय पर पार्टी के कार्यक्रमों व नीतियों में बदलाव करते हुए विनोद मिश्र ने जिस तरह से एक लाख सदस्य सौ से अधिक जिलों एवं 20 से अधिक राज्यों में फैलाये, निश्चित हीं हम लोगों के लिए प्रेरणाश्रोत हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 8:01 PM

फोटो 26 श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित माले कार्यकर्ता.सीवान . विपरीत परिस्थितियों, चुनौतियों का मुकाबला करते हुए समय-समय पर पार्टी के कार्यक्रमों व नीतियों में बदलाव करते हुए विनोद मिश्र ने जिस तरह से एक लाख सदस्य सौ से अधिक जिलों एवं 20 से अधिक राज्यों में फैलाये, निश्चित हीं हम लोगों के लिए प्रेरणाश्रोत हैं. आज हम लोग के बीच का वीएम नहीं है, मगर जो उन्होंने रास्ता दिखाया है, निश्चित तौर पर उनके बताये गये रास्ते पर चल कर उनके अधूरे सपने को पूरा करने का आज हम संकल्प लेते है. पार्टी जिला कार्यालय खुर्माबाद में पार्टी के पूर्व महासचिव विनोद मिश्र की 16 वीं वरसी पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ये बातें भाकपा माले के जिला सचिव इंद्रजीत चौरसिया ने कहीं. उन्होंने पाकिस्तान के सैनिक स्कूल में आतंकवादियों द्वारा की गयी बच्चों की नृशंस हत्या की निंदा की. मौके पर आइशा नेता जयशंकर प्रसाद, तेजबहादुर कुशवाहा, मुकेश कुशवाहा, जयप्रकाश चौधरी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version