सड़क जाम कर रहे प्रखंड प्रमुख से नोकझोंक

फोटो- 29-सड़क जाम करते प्रमुख समर्थकमारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज न करने का विरोध जता रहे थे प्रमुखएसपी के आदेश के बाद पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकीतरवारा . जीबी नगर थाने में मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज न होने पर नाराज पचरुखी प्रखंड प्रमुख महादेव पासवान सहित उनके समर्थकों के मुख्य मार्ग को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 9:01 PM

फोटो- 29-सड़क जाम करते प्रमुख समर्थकमारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज न करने का विरोध जता रहे थे प्रमुखएसपी के आदेश के बाद पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकीतरवारा . जीबी नगर थाने में मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज न होने पर नाराज पचरुखी प्रखंड प्रमुख महादेव पासवान सहित उनके समर्थकों के मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इस दौरान आवागमन बाधित होने से नाराज होकर कुछ लोग प्रदर्शनकारियों से ही भिड़ गये. इस पर दोनों पक्षों के बीच नोक-झोक व पथराव में प्रमुख की बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गयी. लोगों के विरोध तथा पुलिस के हस्तक्षेप के बाद जाम समाप्त हुआ. प्राप्त विवरण के अनुसार क्षेत्र के रौजा गौर गांव में कुछ दिन पूर्व मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पीडि़त पक्ष के साथ प्रखंड प्रमुख महादेव पासवान थाने पर पहुंचे. पुलिस के मुकदमा दर्ज करने से आना-कानी करने पर प्रमुख समर्थक भड़क गये और थाने के समीप इंदिरा चौक पर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया, जिससे सीवान-शीतलपुर मार्ग पर आवागमन ठप हो गया. इस पर विरोध करने वाले व धरना दे रहे लोगों में ही विवाद शुरू हो गया. मामला उस समय समाप्त हुआ जब पुलिस पूर्व की मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए तैयार हुई. प्रमुख महादेव पासवान ने पथराव तथा वाहन को क्षतिग्रस्त किये जाने की घटना से इनकार किया.उन्होंने कहा कि एसपी से वार्ता के बाद स्थानीय पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

Next Article

Exit mobile version