जानलेवा हमले में दो साल का सश्रम कारावास
सीवान.गुरुवार को फास्ट ट्रैक कोर्ट तृतीय सह अपर जिला न्यायाधीश ओमप्रकाश सिंह (द्वितीय)की अदालत ने एक जानलेवा हमले के आरोपित को दोषी ठहराते हुए दो साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई. यह घटना बड़हरिया थाना क्षेत्र के तेतहली गांव की थी, जहां पान दुकानदार नागेंद्र कुमार को सुपारी काटने वाली फसली से हमला कर […]
सीवान.गुरुवार को फास्ट ट्रैक कोर्ट तृतीय सह अपर जिला न्यायाधीश ओमप्रकाश सिंह (द्वितीय)की अदालत ने एक जानलेवा हमले के आरोपित को दोषी ठहराते हुए दो साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई. यह घटना बड़हरिया थाना क्षेत्र के तेतहली गांव की थी, जहां पान दुकानदार नागेंद्र कुमार को सुपारी काटने वाली फसली से हमला कर हजरत अली ने गंभीर रूप से घायल कर दिया था.इस मामले में कांड संख्या 24/99 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.