थाली का अभाव, परात में सामूहिक भोजन करते हैं बच्चे

सीवान : एक तरफ सरकार जहां गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ विद्यालयों में अनेकों योजनाएं चला रही हैं, जिसमें पुस्तक, पोशाक व एमडीएम जैसे अनेकों सुविधाएं शामिल है. वही जिले में थाली के अभाव में विद्यालय के बच्चे सामूहिक रूप से एक ही परात में भोजन करते हैं, जिससे संक्रमण जैसी बीमारियां फैलने का खतरा बना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:57 PM

सीवान : एक तरफ सरकार जहां गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ विद्यालयों में अनेकों योजनाएं चला रही हैं, जिसमें पुस्तक, पोशाक व एमडीएम जैसे अनेकों सुविधाएं शामिल है.

वही जिले में थाली के अभाव में विद्यालय के बच्चे सामूहिक रूप से एक ही परात में भोजन करते हैं, जिससे संक्रमण जैसी बीमारियां फैलने का खतरा बना रहता है. मामला सदर प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय टड़वा का है, जहां के बच्चे थाली के अभाव में सामूहिक रूप से परात में भोजन करते हैं.

गौर करनेवाली बात ये है कि इस प्रकार भोजन करने से बच्चो में कई प्रकार की संक्रमण बीमारियां फैल सकती हैं. सबसे बड़ी बात ये हैं कि दो रोज पहले जिस समय ये बच्चे पेड़ के निचे बैठ कर भोजन कर रहे थे, उसी समय कुछ दुरी पर जिलाधिकारी सहित जिले के तमाम उच्चधिकारी महादलित टोले का निरीक्षण कर रहे थे.

गौरतलब है कि बरतन के लिए विद्यालय को राशि का आवंटन कर दिया गया है. वही इस संबंध मे विद्यालय की प्रधानाध्यापिका निलमा मिश्र ने बताया की पूर्व मे एक बार बरतन खरीदने के लिए राशि निर्गत की गयी थी, लेकिन जब से विद्यालय उत्क्रमित हुआ है, तब से एक ओर जहां बच्चों की संख्या में वृद्धि हुई है, वही और बरतन खरीदने के लिए राशि प्राप्त नहीं हो पायी है.

यह मामला सिर्फ इसी विद्यालय का नहीं है, बल्कि जिले के सैकड़ों प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में हजारो बच्चें रोजाना इस प्रकार से मध्याह्न् भोजन ग्रहण करते हैं.

Next Article

Exit mobile version