संवाददाता, सीवान. पीएम श्री योजना के फेज टू के तहत 233 सरकारी स्कूलों के आवेदन का 31 जुलाई को अंतिम मौका है. प्रथम फेज में 250 स्कूलों का चयन किया गया गया था, जिसके आलोक में 220 स्कूलों ने आवेदन किया था. जिसमें 19 विद्यालयों का चयन किया गया है. वहीं दूसरे फेज में 233 विद्यालयों का चयन किया गया है, जिसके आवेदन के लिए 31 जुलाई की तिथि निर्धारित की गयी है. बताते चलें कि पीएम श्री योजना के तहत सभी प्रखंडों से एक-एक हाई स्कूल एवं एक-एक प्राइमरी व मिडिल स्कूल का चयन किया जाना है. चिह्नित विद्यालयों को पीएम पोर्टल के वेबसाइट पर अपने सभी आधारभूत संरचना को अपलोड करना होगा. समग्र शिक्षा के डीपीओ अशोक कुमार पांडे ने बताया कि इस योजना के तहत स्कूलों में केंद्रीय विद्यालयों की तरह प्रयोगशाला, पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब के अलावा सभी तरह की सुविधाएं मुहैया करायी जायेगी. छात्रावास की सुविधा नहीं मिलेगी. इधर इसको लेकर डीइओ राजेंद्र सिंह ने दूसरे फेज में चयनित 233 विद्यालयों को निर्धारित तिथि तक आवेदन करने का निर्देश दिया है. आदर्श स्कूल बनने की प्रक्रिया चार चरण में- विद्यालयों को आदर्श बनने के लिए कम से कम चार चरणों से गुजरना होगा. सबसे पहले पीएम श्री योजना के पोर्टल पर चिन्हित स्कूलों को ऑनलाइन करना होगा. इसके बाद जिला स्तर पर आधारभूत संरचना का वेरिफिकेशन डीइओ की अध्यक्षता में गठित टीम करेगी. इसके बाद सूची स्टेट को भेजी जायेगी. वहां से भी स्कूलों का भाैतिक सत्यापन होगा. उसके बाद फाइनल सूची केंद्र सरकार को भेजी जायेगी. जहां से चयनित स्कूलों को आदर्श स्कूल के तौर पर सभी शैक्षणिक सुविधाओं से लैस किया जायेगा. इफई प्रभारी सुरेश राम ने बताया कि प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिये ऑनलाइन के समय विद्यालयों को 60 अंक प्राप्त करना होग. बताया कि जिलास्तर पर दूसरे चरण में 233 स्कूलों को चिह्नित किया गया है. प्रत्येक प्रखंड से दो स्कूल (एक प्राथमिक और एक माध्यमिक उच्च माध्यमिक) का चयन किया जाएगा. प्राथमिक विद्यालय (कक्षा 1-5, 1-8) और माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 1-10, 1-12, 6-10. 6-12) यूडायस कोड वाले विद्यालय का ही चयन किया जायेगा. पहले चरण में 252 विद्यालयों का चयन किय गया गया था. यह केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. इस योजना के तहत दूसरे चरण में 233 विद्यालयों का चयन करते हुए 31 जुलाई तक आवेदन करने की तिथि निर्धारित की गयी है. सभी बीइओ को निदेश दिया गया है कि वे चिह्नित विद्यालयों का समय सीमा के भीतर ऑनलाइन करना सुनिश्चित करें. राजेंद्र सिंह, डीइओ, सीवान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है