20 दिन पूर्व मृत घोषित महिला थाना पहुंची, पुलिस में हड़कंप

सीवान : 20 दिन पूर्व लापता एक महिला, जिसकी हत्या कर शव गायब कर देने की प्राथमिकी दर्ज है, उसने गुरुवार को महिला थाने में पहुंच कर अपने जिंदा होने का दावा किया. यह देख पुलिस में हड़कंप मच गया. अब महिला थाना पुलिस विवाहिता को अपने कब्जे में ले मामले की जांच कर रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 9:48 AM
सीवान : 20 दिन पूर्व लापता एक महिला, जिसकी हत्या कर शव गायब कर देने की प्राथमिकी दर्ज है, उसने गुरुवार को महिला थाने में पहुंच कर अपने जिंदा होने का दावा किया. यह देख पुलिस में हड़कंप मच गया. अब महिला थाना पुलिस विवाहिता को अपने कब्जे में ले मामले की जांच कर रही है.
मालूम हो कि गत दो दिसंबर को जीबी नगर थाने के सिकंदरपुर निवासी वर्मा प्रसाद ने कोर्ट में परिवाद पत्र दायर कर अपनी बेटी की हत्या कर शव को गायब कर देने की बात कहीं थी. उसने विवाहिता के ससुराल पक्ष के बाहोपुर गांव निवासी पति उपेंद्र समेत अन्य सदस्यों पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया था. इस मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात में जुटी थी. इस बीच गुरुवार की अचानक दोपहर बाद मृत बतायी जा रही पूनम देवी स्वयं महिला थाने पर पहुंच थानाध्यक्ष पूनम कुमारी को अपने बारे में जानकारी दी.
वहीं महिला थाने में कांड संख्या 269/14 के तहत हत्या कर शव गायब करने की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद ससुराल पक्ष के लोग गायब थे. पूनम देवी के पहुंचने पर पुलिस ने ससुराल वालों को सूचना देकर बुलाया. इसके बाद पूछताछ में पता चला कि वह अपने बहनोई के साथ स्वयं हैदराबाद चली गयी थी. थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने बताया कि यह मामला पहले से ही संदेहास्पद था.पुलिस के दबाव में विवाहिता हाजिर हुई है.उसे मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version