सीवान सीओ पर निकला बॉडी वारंट
मामला जमाबंदी रजिस्टर में घालमेल करने का सीवान . सीवान के सीओ धर्मनाथ बैठा पर न्यायालय द्वारा बॉडी वारंट जारी किया गया है. यह वारंट डीएन भारद्वाज की अदालत द्वारा जारी किया गया है. बताया जाता है कि इम्तेयाज अहमद ने दाखिल-खारिज तथा जमीन का रेट जमा करने अंचल कार्यालय गये थे.वहां राजस्व कर्मचारी श्याम […]
मामला जमाबंदी रजिस्टर में घालमेल करने का सीवान . सीवान के सीओ धर्मनाथ बैठा पर न्यायालय द्वारा बॉडी वारंट जारी किया गया है. यह वारंट डीएन भारद्वाज की अदालत द्वारा जारी किया गया है. बताया जाता है कि इम्तेयाज अहमद ने दाखिल-खारिज तथा जमीन का रेट जमा करने अंचल कार्यालय गये थे.वहां राजस्व कर्मचारी श्याम बिहारी सिंह द्वारा पांच हजार रुपये घूस की मांग की गयी और नहीं देने पर जमाबंदी रजिस्टर में मो उस्मान का नाम धंुधला कर दिया गया, ताकि ठीक से पढ़ा नहीं जा सके. इसकी शिकायत इम्तेयाज अहमद ने सीओ धर्मनाथ बैठा से की. उन्होंने नाम सुधारने के लिए पिटीशन देने की बात कही. पर, इम्तेयाज अहमद का दाखिल-खारिज नहीं करा सके. अंत में इम्तेयाज अहमद ने कोर्ट का सहारा लिया और सीओ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. इस मामले में 466 और 506 के तहत मामला दर्ज करने का निर्देश कोर्ट ने दिया. इस मामले में श्याम बिहारी सिंह और धर्मनाथ बैठा के खिलाफ बॉडी वारंट निर्गत कर दिया गया है.