अग्निपीडि़तों को पूर्व मंत्री ने दी सहायता

फोटो- 03 अग्निपीडि़तों को अंग वस्त्र देते पूर्व मंत्री विजय शंकर दूबे.रघुनाथपुर . पूर्व मंत्री व कांग्रेस के वरीय नेता विजय शंकर दूबे ने शनिवार को बडुआ पंचायत के विशुनपुर बस्ती में अग्निपीडि़तों को अंग वस्त्र देकर सहायता प्रदान की़ इस दौरान उन्होंने अग्निपीडि़तों को आश्वासन दिया कि बहुत जल्द ही इंदिरा आवास मुहैया कराया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 4:03 PM

फोटो- 03 अग्निपीडि़तों को अंग वस्त्र देते पूर्व मंत्री विजय शंकर दूबे.रघुनाथपुर . पूर्व मंत्री व कांग्रेस के वरीय नेता विजय शंकर दूबे ने शनिवार को बडुआ पंचायत के विशुनपुर बस्ती में अग्निपीडि़तों को अंग वस्त्र देकर सहायता प्रदान की़ इस दौरान उन्होंने अग्निपीडि़तों को आश्वासन दिया कि बहुत जल्द ही इंदिरा आवास मुहैया कराया जायेगा. इसके लिए जिला प्रशासन से मिल कर इनलोगों को जले हुए बीपीएल व मनरेगा कार्ड को पुन: बनवाया जायेगा. सहायता पानेवालों में चिंता कुंवर, सुनील तुरहा, लालमति कुंवर व प्रेमशिला कुंवर शामिल हैन. मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजाराम सिंह, प्रखंड अध्यक्ष करुणापति मिश्रा, सिसवन प्रखंड के महासचिव रवींद्र दूबे, अजय पटेल, जितेंद्र पटेल, सुनील कुमार गुप्ता, राजेश दूबे, बृजेंद्र प्रसाद, दीपक कुमार पांडेय, नित्यानंद पांडेय व अन्य लोग मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version