पैक्स अध्यक्ष व वार्ड सदस्य के बीच मारपीट
बड़हरिया . थाना क्षेत्र के औराई गांव में शुक्रवार की शाम औराई पैक्स अध्यक्ष व वार्ड सदस्य सह पैक्स कार्यकारिणी सदस्य के बीच मारपीट हो गयी. औराई पंचायत के वार्ड तीन के वार्ड सदस्य व औराई पैक्स कार्यकारिणी के सदस्य गणेश सिंह ने औराई के पूर्व मुखियापति व पैक्स अध्यक्ष बबन यादव पर मारपीट करने […]
बड़हरिया . थाना क्षेत्र के औराई गांव में शुक्रवार की शाम औराई पैक्स अध्यक्ष व वार्ड सदस्य सह पैक्स कार्यकारिणी सदस्य के बीच मारपीट हो गयी. औराई पंचायत के वार्ड तीन के वार्ड सदस्य व औराई पैक्स कार्यकारिणी के सदस्य गणेश सिंह ने औराई के पूर्व मुखियापति व पैक्स अध्यक्ष बबन यादव पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. पीडि़त गणेश सिंह ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि शुक्रवार की शाम वे बाजार से अपने घर आ रहे थे. तभी अपने घर के सामने खड़े पैक्स अध्यक्ष ने गाली देते हुए हमला कर दिया. पीडि़त का इलाज स्थानीय पीएचसी में कराया गया. पीडि़त श्री सिंह ने बताया कि औराई पंचायत के आठ सदस्यों ने पैक्स कार्यकारिणी से इस्तीफा दे दिया है. इससे पैक्स कार्यकारिणी भंग हो गयी है. इसी को लेकर पैक्स अध्यक्ष बौखलाये हुए हैं. इस संबंध में थानाप्रभारी एलएन महतो ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की छानबीन की जा रही है.दो वारंटियों को भेजा गया जेलबड़हरिया . समकालीन अभियान के तहत थानाध्यक्ष एलएन महतो के नेतृत्व में पुलिस ने लंबे अरसे से फरार दो वारंटियों को शुक्रवार की रात में गिरफ्तार कर उन्हें शनिवार को जेल भेज दिया. विदित हो कि थानाध्यक्ष एलएन महतो के नेतृत्व में पुलिस ने थाना क्षेत्र की लकड़ी दरगाह के हजारी साह के पुत्र शिवमंगल साह व हरदोबारा के कौलेश्वर महतो के पुत्र बादशाह महतो को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया.