जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, तनाव
सीवान . शनिवार को महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के बिंदुसार गांव में जमीन विवाद को ले कर दो पक्षों में जम कर मारपीट व पत्थर बाजी हुई. घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल इंस्पेक्टर ललन कुमार, महादेवा ओपी प्रभारी मुमताज आलम व मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे. इस संबंध में मुफस्सिल इंस्पेक्टर […]
सीवान . शनिवार को महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के बिंदुसार गांव में जमीन विवाद को ले कर दो पक्षों में जम कर मारपीट व पत्थर बाजी हुई. घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल इंस्पेक्टर ललन कुमार, महादेवा ओपी प्रभारी मुमताज आलम व मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे. इस संबंध में मुफस्सिल इंस्पेक्टर ने बताया कि विवादित मामले के एक पक्ष हाफिज रहमत अन्य 10 लोगों के साथ विवादित जमीन पर पहुंचे और बाउंड्री गिराने लगे. इसका विरोध करने पर हरिहर शर्मा व उनके परिवारवालों के साथ मारपीट की गयी. जमीन पर हरिहर शर्मा का कब्जा बताया जाता है. उनके बयान पर हाफिज रहमत सहित 10 अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना स्थल पर अभी तनाव है और समाचार प्रेषण तक वहां इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष समेत पुलिस बल कैंप कर रहा है.