मध्य विद्यालय के 55 हजार रुपये का गबन

हसनपुर/रघुनाथपुर : प्रखंड के कन्हौली मध्य विद्यालय में संकुल संसाधन के संचालक एवं संकुल समन्वयक की मिली भगत से 55 हजार रुपये की सरकारी राशि का गबन करने का मामला प्रकाश में आया है. ग्रामीण सह पूर्व विद्यालय समिति के अध्यक्ष ने डीएम व राज्य परियोजना निदेशक को लिखित आवेदन देकर दोषियों के विरुद्ध कानूनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2013 11:38 PM

हसनपुर/रघुनाथपुर : प्रखंड के कन्हौली मध्य विद्यालय में संकुल संसाधन के संचालक एवं संकुल समन्वयक की मिली भगत से 55 हजार रुपये की सरकारी राशि का गबन करने का मामला प्रकाश में आया है.


ग्रामीण
सह पूर्व विद्यालय समिति के अध्यक्ष ने डीएम राज्य परियोजना निदेशक को लिखित आवेदन देकर दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है. जिला पदाधिकारी गोपाल मीणा राज्य परियोजना निदेशक को दिये गये आवेदन में पूर्व विद्यालय समिति अध्यक्ष बनारसी यादव ने कहा है कि संकुल समन्वयक की चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ होते ही गत आठ मार्च को 15 हजार तथा 14 मार्च को 40 हजार रुपये की बैंक से निकासी कर उसकी बंदरबांट कर ली गयी.

उक्त राशि की निकासी ग्रामीण बैंक कन्हौली की शाखा से की गयी है. इसकी सूचना तब मिली जब उक्त लोगों में राशि की बंदरबांट के दौरान विवाद उत्पन्न हो गया. जिलाधिकारी के जनता दरबार जब बनारसी यादव ने इसकी शिकायत की तो वरीय अधिकारियों ने इसकी जांच भी करायी.

लेकिन परिणाम नकारात्मक मिला. उन्होंने आवेदन में यह भी बताया कि इस विद्यालय में राशि और चावल उपलब्ध होने के बाद भी मध्याह्न् भोजन नहीं बनाया जाता है. दोनों लोग एक ही गांव के हैं. और इनकी दबंगई के चलते कोई भी व्यक्ति किसी से शिकायत तक नहीं करता है.


* संकुल
संसाधन संचालक समन्वयक की मिली भगत का आरोप

* पूर्व समिति अध्यक्ष ने डीएम राज्य परियोजना निदेशक से की जांच की मांग

Next Article

Exit mobile version