उर्स में उमड़ा जायरिनों का सैलाब

सीवान. जिला मुख्यालय के शास्त्री नगर स्थित सैयद अब्दुल हलीम व कागजी मुहल्ला में शाह अब्दुल खैरात साहब रहमतुल्ला अल्लैह के उर्स पाक में कुरान खानी एवं फातेहा खानी में शिरकत करने के लिए बिहार, उत्तर प्रदेश के कनौज, फरूखाबाद, वाराणसी, महाराष्ट्र समेत कई जगहों से जायरीन बड़ी संख्या में आये. श्रद्धालुओं ने चादरपोशी भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 8:02 PM

सीवान. जिला मुख्यालय के शास्त्री नगर स्थित सैयद अब्दुल हलीम व कागजी मुहल्ला में शाह अब्दुल खैरात साहब रहमतुल्ला अल्लैह के उर्स पाक में कुरान खानी एवं फातेहा खानी में शिरकत करने के लिए बिहार, उत्तर प्रदेश के कनौज, फरूखाबाद, वाराणसी, महाराष्ट्र समेत कई जगहों से जायरीन बड़ी संख्या में आये. श्रद्धालुओं ने चादरपोशी भी की. श्रद्धालुओं का जुलूस नगर के दरबार रोड, थाना रोड, कागजी मुहल्ला होते हुए मजार शरीफ पर पहुंचा, जहां संदल पेश किया गया. मौके पर मुफ्ती अहमद रजा, मुफ्ती मौलाना, अफाब साहब, मौलाना शहाबुद्दीन, मुमताज आलम, सलीम सिद्दीकी उर्फ पिंकू, का सहयोग सराहनीय रहा.

Next Article

Exit mobile version