ेमहागंठबंधन की लोकप्रियता से भाजपा की बोलती बंद : रिजवी
तरवारा (सीवान). जदयू नेता अब्दुल करीम रिजवी ने अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेस के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अच्छे दिन व विकास के सपने दिखा कर सत्ता में आये हैं. लेकिन वे अब अपना वादा पूरा नहीं कर रहे हैं. श्री रिजवी ने कहा कि बिहार में बढ़ रही महागंठबंधन की लोकप्रियता को […]
तरवारा (सीवान). जदयू नेता अब्दुल करीम रिजवी ने अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेस के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अच्छे दिन व विकास के सपने दिखा कर सत्ता में आये हैं. लेकिन वे अब अपना वादा पूरा नहीं कर रहे हैं. श्री रिजवी ने कहा कि बिहार में बढ़ रही महागंठबंधन की लोकप्रियता को देख कर भाजपा में भूचाल आ गया है. भाजपा नेताओं द्वारा तरह-तरह की अफवाह फैलायी जा रही है. बिहार के गांवों में सामंती ताकतों का मनोबल बढ़ गया है. लेकिन कांग्रेस, जदयू व राजद के महागंठबंधन से भाजपा की बोलती बंद है.