गोली से घायल युवक की स्थिति नाजुक

दरौली . दरौली के टड़वा चट्टी पर अपराधियों की गोली से घायल पान दुकानदार की हालत काफी नाजुक बनी हुई है. उसका इलाज लखनऊ में चल रहा है. विदित हो कि सोमवार की देर शाम टड़वां चट्टी पर मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने पान दुकानदार गोविंद गौड़ को गोली मार दी थे. इसके बाद उसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 5:01 PM

दरौली . दरौली के टड़वा चट्टी पर अपराधियों की गोली से घायल पान दुकानदार की हालत काफी नाजुक बनी हुई है. उसका इलाज लखनऊ में चल रहा है. विदित हो कि सोमवार की देर शाम टड़वां चट्टी पर मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने पान दुकानदार गोविंद गौड़ को गोली मार दी थे. इसके बाद उसे दरौली पीएचसी में फिर सीवान सदर अस्पताल के बाद गोरखपुर मेडिकल और अंत में लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया. इस घटना के बाद गोविंद के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. उधर, घटना के बाद किसी आंदोलन की आशंका व अन्य किसी घटना के मद्देनजर दरौली पुलिस के अलावा मैरवा, गुठनी पुलिस भी कैंप कर रही है.

Next Article

Exit mobile version