थानाध्यक्ष की हत्या की सांसद ने की निंदा
सीवान . सांसद ओमप्रकाश यादव ने सारण जिले के इसुआपुर थानाध्यक्ष संजीव तिवारी की अपराधियों द्वारा की गयी हत्या की निंदा की है. उन्होंने कहा कि बिहार मंे जब से नीतीश कुमार ने राजद से गंठबंधन किया है, अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. जिस राज्य में थानाध्यक्ष की हत्या हो सकती है, वहां की […]
सीवान . सांसद ओमप्रकाश यादव ने सारण जिले के इसुआपुर थानाध्यक्ष संजीव तिवारी की अपराधियों द्वारा की गयी हत्या की निंदा की है. उन्होंने कहा कि बिहार मंे जब से नीतीश कुमार ने राजद से गंठबंधन किया है, अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. जिस राज्य में थानाध्यक्ष की हत्या हो सकती है, वहां की कानून व्यवस्था किस हद तक गिर गयी है, इसकी कल्पना नहीं की जा सकती. आगामी विधान सभा चुनाव में जनता महागंठबंधन को सबक सिखायेगी.