गैस के लिए उपभोक्ताओं ने घंटों जाम की सड़क

बड़हरिया . गैस नहीं मिलने से आक्रोशित उपभोक्ताओं ने बुधवार की सुबह थाना चौक पर सिलिंडर रख कर करीब डेढ़ घंटे तक सड़क को जाम रख. गुस्साये उपभोक्ताओं सुंदरम गैस एजेंसी व प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. विदित हो कि उपभोक्ता पहले थाना क्षेत्र के भलुआ स्थित गैस के गोदाम के पास अहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2014 7:01 PM

बड़हरिया . गैस नहीं मिलने से आक्रोशित उपभोक्ताओं ने बुधवार की सुबह थाना चौक पर सिलिंडर रख कर करीब डेढ़ घंटे तक सड़क को जाम रख. गुस्साये उपभोक्ताओं सुंदरम गैस एजेंसी व प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. विदित हो कि उपभोक्ता पहले थाना क्षेत्र के भलुआ स्थित गैस के गोदाम के पास अहले सुबह से गैस के लिए लाइन में लगे थे, लेकिन जब गैस वितरण के लिए दूसरे इलाको में जाने लगी, तो उपभोक्ताओं का धैर्य टूट गया व उपभोक्ताओं ने पहले गोदाम पर हल्ला हंगामा किया.

उसके बाद उपभोक्ता एकजुट हो कर थाना चौक पहुंचे और सड़क को जाम कर दिया. प्रदर्शन कर रहे उपभोक्ताओं को पुलिस ने समझाने की कोशिश की, लेकिन असफल रही. प्रदर्शन करने वालों में बड़हरिया, बाबूहाता, पड़वा, बहादुरपुर, कोइरीगांवा, तेतहली, सुरहिया, भलुआ सहित दर्जनों गांवों के गैस उपभोक्ता शामिल थे.

क्या कहते है एजेंसी संचालक गैस एजेंसी संचालक नरेंद्र सिंह का कहना है कि ग्राहकों की संख्या के अनुपात में गैस की आपूर्ति नहीं हो रही है. वहीं राजेश सिंह का कहना है कि खाली सिलिंडर ले लिया जा और डोर- टू- डोर डिलिवरी कर दी जायेगी. उन्हनिंे गैस की कालाबाजारी से इनकार करते हुए कहा कि गैस की आपूर्ति कम होने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है. दुर्व्यवहार व मारपीट का आरोप सीवान.रघुनाथपुर थाने के निखतीकला निवासी लक्ष्मण सिंह की पत्नी मंजु देवी ने गांव के कुछ लोगों पर मारपीट व दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. इस मामले में अनुमंडल पदाधिकारी के अदालत में परिवाद पत्र दायर किया गया है.

Next Article

Exit mobile version