संवाददाता,सीवान.जिले में अब धान खरीद के साथ चावल भी तैयार किये जायेंगे. इसके लिए 13 राइस मिलों के साथ 242 पैक्स को टैग किया गया है. जिन पैक्स की मिलों से टैगिंग की गई है, वहां मिलिंग का काम शुरू होगा. ताकि निर्धारित समय-सीमा के अंदर चावल जमा कराया जा सके.टैग होने के बाद एग्रीमेंट होते ही धान की कुटाई कर बिहार राज्य खाद्य निगम के गोदाम पर चावल देने में तेजी आयेगी. चावल की कुटाई नहीं होने से पैक्स के गोदाम धान से भर गये थे.ऐसे में धान खरीद व चावल मिलिंग की प्रत्येक दिन मॉनिटरिंग की जायेगी. विदित हो कि जिले में एक नवम्बर से ही धान की खरीद की जा रही है. दो माह से अधिक दिन धान खरीदारी करते गुजर गये लेकिन चावल तैयार करने की रफ्तार काफी धीमी है. सरकार ने इस बार जीपीएस युक्त वाहनों से धान की ढुलाई कराने का निर्देश दिया है डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने धान खरीद नहीं करने वाले पैक्स पर कार्रवाई को लेकर जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया. बताया जाता है कि बडहरिया प्रखंड के चौकी हसन, महाराजगंज प्रखंड के तेवथा, सीवान सदर प्रखंड के चनौर, नथूछाप, जीरादेई प्रखंड के बढेया और हसुआ में कार्यकारिणी विवाद के कारण धान खरीद बाधित है तो हसनपुरा प्रखंड के आरंडा पैक्स में अध्यक्ष और प्रबंधक खरीद में रुचि नहीं दिखा रहा है.जिलाधिकारी ने डीसीओ को निर्देश दिया है कि अगर चयन होने के बाद भी अगर कोई धान की खरीद नहीं कर रहा है तो अचयनित करने के लिए प्रस्ताव बैठक में उपलब्ध कराएंगे ताकि आगे की कार्रवाई हो सके. मोलनापुर पैक्स अध्यक्ष ने पूर्व अध्यक्ष और प्रबंधक पर लगाया जमावृद्धि योजना की राशि गबन का आरोप सीवान. जिले के बसंतपुर प्रखंड के मोलनापुर पैक्स के वर्तमान अध्यक्ष रूपा देवी ने पूर्व अध्यक्ष और प्रबंधक पर जमावृद्धि योजना की राशि गबन करने का आरोप लगाया है. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद सारण प्रमंडल के संयुक्त निबंधक सैयद मसरूक आलम ने संज्ञान में लेते हुए 16 जनवरी को सुनवाई की तिथि तय की है. जहां पर मामले की जांच की जायेगी. प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को भी बुलाया गया है. उन्होंने कहा है कि पैक्स अध्यक्ष के द्वारा प्रबंधक पर आरोप लगाया गया है कि समिति कार्य में कोई अभिरूचि नहीं है तथा अध्यक्ष के मिलीभगत से समिति के आम नागरिकों, समिति सदस्यों के जमावृद्धि व्यवसाय की राशि का गबन कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है