मौजमस्ती के साथ मना क्रिसमस
फोटो-11-प्रार्थना करते फादर 12-प्रार्थना सभा में उपस्थित लोग -चर्च में आयोजित हुए प्रार्थना सभा -बच्चों के बीच बांटी गयीं मिठाइयां व गिफ्ट- प्रदर्शित झांकियां रहीं आकर्षण का केंद्र सीवान. गुरुवार को क्रिसमस के अवसर पर शहर के कैथोलिक व प्रोस्टेट चर्चों में भव्य झांकियां प्रदर्शित की गयीं. साथ ही विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया […]
फोटो-11-प्रार्थना करते फादर 12-प्रार्थना सभा में उपस्थित लोग -चर्च में आयोजित हुए प्रार्थना सभा -बच्चों के बीच बांटी गयीं मिठाइयां व गिफ्ट- प्रदर्शित झांकियां रहीं आकर्षण का केंद्र सीवान. गुरुवार को क्रिसमस के अवसर पर शहर के कैथोलिक व प्रोस्टेट चर्चों में भव्य झांकियां प्रदर्शित की गयीं. साथ ही विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. जश्न मध्य रात्रि से ही शुरू हो गया. सदर ब्लॉक के छोटपुर स्थित कैथोलिक चर्च की इस अवसर पर विशेष सजावट की गयी थी. फादर बर्टी पॉल की देखरेख में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रदर्शित झांकियां लोगों के आकर्षण का कंेद्र बनी रहीं. वहीं शहर के महादेवा स्थित चर्च तथा इमानुअल मिशन में भी क्रिसमस का समारोह पूर्वक आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया.इस दौरान बच्चों में मिठाइयां व उपहार का वितरण किया गया. जगह-जगह उत्सव के बीच मौज-मस्ती के साथ क्रिसमस पर लोगों ने जश्न मनाया.