वृद्ध की पिटाई से क्रुद्ध व्यवसायियों ने किया पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन

दरौंदा : पुलिस द्वारा वृद्ध की पिटाई से क्रुद्ध दुकानदारों ने गुरुवार को दरौंदा पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने दरौंदा रेलवे स्टेशन के समीप छपरा-सीवान मुख्य मार्ग जाम कर वृद्ध की पिटाई करने के आरोपित दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. इस मामले में डीएसपी महाराजगंज अवकाश कुमार ने जांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 1:52 AM
दरौंदा : पुलिस द्वारा वृद्ध की पिटाई से क्रुद्ध दुकानदारों ने गुरुवार को दरौंदा पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने दरौंदा रेलवे स्टेशन के समीप छपरा-सीवान मुख्य मार्ग जाम कर वृद्ध की पिटाई करने के आरोपित दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे.
इस मामले में डीएसपी महाराजगंज अवकाश कुमार ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. प्रदर्शनकारी दुकानदारों ने आरोप लगाया कि बुधवार की रात करीब आठ बजे दरौंदा निवासी दूधनाथ मांझी प्रतिदिन की तरह दरौंदा स्थित गोला बाजार में श्रीलाल राम की सब्जी दुकान की निगरानी के लिए सोये थ़े.
वह लघुशंका के लिए उठे, तभी गश्ती कर रहे दरौंदा थाना के सअनि नंदकिशोर सिंह ने बिना पूछे उनकी पिटाई शुरू कर दी़ आक्रोशित व्यवसायियों ने बताया कि दरौंदा थाने के सअनि व थानाध्यक्ष की कार्यप्रणाली से लोग परेशान हैं.दरौंदा बाजार में दुकानदारों व राहगीरों को मारना-पीटना आम बात है़ दरौंदा बाजार में तीन दिसंबर को चोरों ने चौकीदार को बंधक बना कर तीन दुकानों में चोरी की थी़ इस घटना का अब तक पुलिस खुलासा नहीन कर पायी है.
वहीं सड़क जाम करने वालों को भाजपा नेता विनय सिंह व मंडल अध्यक्ष बृजनंदन सिंह ने समझा-बुझा कर शांत कराया़ महाराजगंज के डीएसपी ने घटना की जांच की तथा घटना के बारे में व्यवसायियों से पूछताछ की.व्यवसायियों ने थानाध्यक्ष व जमादार के खिलाफ शिकायत की़ डीएसपी ने व्यवसायियों को आश्वासन दिया कि इस मामले में दोषी को बख्शा नहीं जायेगा.उधर, सांसद ओमप्रकाश यादव ने घटना को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई कराने के लिए पहल करने का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version