हसनपुरा में एक ही रात आठ दुकानों का शटर तोड़ा
हसनपुर : चोरों ने अनिता ज्वेलर्स से आभूषण सहित लाखों की संपत्ति, आदर्श मोबाइल से लाख रुपये के नये मोबाइल, बालाजी भंडार हार्ड वेयर से पेंट, आवश्यक कागजात सहित डेढ़ लाख की संपत्ति, दीपक ज्वेलर्स से पांच ग्राम सोना सहित लगभग डेढ़ लाख की संपत्ति, जनता ड्रग स्टोर से नकदी समेत दवाएं तथा पास स्थित […]
हसनपुर : चोरों ने अनिता ज्वेलर्स से आभूषण सहित लाखों की संपत्ति, आदर्श मोबाइल से लाख रुपये के नये मोबाइल, बालाजी भंडार हार्ड वेयर से पेंट, आवश्यक कागजात सहित डेढ़ लाख की संपत्ति, दीपक ज्वेलर्स से पांच ग्राम सोना सहित लगभग डेढ़ लाख की संपत्ति, जनता ड्रग स्टोर से नकदी समेत दवाएं तथा पास स्थित शराब की दुकान से नकदी समेत हजारों की अंगरेजी शराब की चोरी कर ली.
इसके बाद चोरों ने राहुल फैंसी रेडिमेड स्टोर व पूजा फैंसी रेडिमेड स्टोर का भी शटर बाहर से तोड़ दिया, लेकिन अंदर ग्रिल होने के कारण कुछ भी हाथ नहीं लगा़ चोरी किये सामान को चोरों ने अरंडा गांव स्थित नरवा घाट पर फेंक दिया था, जहां से स्थानीय प्रशासन ने शराब की बोतलें व अन्य रोल्ड-गोल्ड की सामान आदि बरामद किये. इस घटना से आक्रोशित उसरी-हसनपुरा के सभी व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर सीवान-चैनपुर मुख्य मार्ग को हसनपुरा के समीप जाम कर अरंडा चौहाटा के समीप अगजनी करते हुए यातायात बाधित कर सीवान पुलिस कप्तान को बुलाने की मांग पर अड़े रह़े.
घटना की सूचना मिलते ही आंदर प्रभाग के आरक्षी निरीक्षक मो युसूफ, एमएच नगर थानाध्यक्ष अमित कुमार, पुअनि एएम खान, सअनि उमाशंकर तिवारी, आंदर थानाध्यक्ष अनिल कुमार, चैनपुर ओपी थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह घटना स्थल पहुंच कर लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने वज्र वाहन को थाने पर बुला लिया़ बावजूद व्यवसायी अपनी जिद पर अड़े रहे. काफी समय तक पुलिस और व्यवसायियों के बीच वार्तालाप चलता रहा़ समाचार लिखे जाने तक प्रदर्शन जारी था. इस बाबत आरक्षी निरीक्षक मो युसूफ ने बताया कि चोरी के सामान को बरामद करने के लिए विभिन्न जगहों पर छापेमारी की जा रही है. बहुत जल्द पुलिस चोरों को गिरफ्तार कर लेगी़
चोरी की घटनाओं की पुलिस करे जांच
हसनपुरा में एक ही रात चोरों द्वारा आठ दुकानों का शटर तोड़ कर लाखों की संपत्ति की चोरी की घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग भाजपा नेता सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने एक प्रेस बयान जारी कर की़ उन्होंने कहा कि जब से महागंठबंधन हुआ है, तब से अपराधियों को मनोबल बढ़ गया है. स्थानीय प्रशासन से भी इसकी गहन जांच कर चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की है.