अपनी यात्रा रद्द कर बच्चे की बचायी जान
सीवान : एक तरफ जहां हर क्षेत्र में मानवता का लोप होता जा रहा है, परंतु कभी-कभी ऐसे लोग भी मिल जाते हैं जो किसी के सुख-दु:ख में बराबर के हिस्सेदार बनते हैं और मानवता की मिसाल पेश करते हैं. ऐसा ही एक वाकया हाजीपुर से फुलवरिया जानेवाली सवारी गाड़ी में देखने को मिला, जब […]
सीवान : एक तरफ जहां हर क्षेत्र में मानवता का लोप होता जा रहा है, परंतु कभी-कभी ऐसे लोग भी मिल जाते हैं जो किसी के सुख-दु:ख में बराबर के हिस्सेदार बनते हैं और मानवता की मिसाल पेश करते हैं. ऐसा ही एक वाकया हाजीपुर से फुलवरिया जानेवाली सवारी गाड़ी में देखने को मिला, जब ठंड से बेहाल बालक को एक व्यक्ति ने अपना ऊनी वस्त्र उतार कर पहनाया.
और उस बच्चे की जान बचायी. बच्चे की हालत ठंड से काफी नाजुक थी और अगर समय से उसे ऊनी वस्त्र उपलब्ध नहीं होता व उसकी तत्काल प्राथमिक चिकित्सा नहीं करायी जाती, तो बच्चे की जान भी जा सकती थी. बता दें कि गुठनी थाना क्षेत्र के ताली निवासी जयराम सिंह का आठ वर्षीय पुत्र किसी बात पर गुरुवार को घर में किसी को बिना बताये निकल गया. वह अपने ननिहाल जीरादेई जाना चाहता था. परंतु भूल से हाजीपुर पहुंच गया. वहां से देर रात सीवान जानेवाली सवारी गाड़ी में चढ़ गया, जो देर रात सीवान पहुंचती है. ट्रेन में ठंड से उस बच्चे की हालत बिगड़ने लगी. उसकी बिगड़ती स्थिति देख कर ट्रेन में सफर कर रहे गोरखपुर के उत्तरी हुमायुपुर निवासी रामवृक्ष गिरि ने अपना गरम वस्त्र पहना कर उसका सीवान में इलाज कराया और उसे शुक्रवार को उसके परिजनों को सौंप कर गोरखपुर रवाना हुए.