माले का जिला स्तरीय कैडर कन्वेंशन दो जनवरी को
सीवान . भाकपा माले के जिला सचिव इंद्रजीत चौरसिया ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम पदार्थों में भारी गिरावट के बावजूद भी देश में महंगाई व्याप्त है. केंद्र सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरी है. कांग्रेस व भाजपा सरकार में कोई फर्क नहीं दिख रहा है. […]
सीवान . भाकपा माले के जिला सचिव इंद्रजीत चौरसिया ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम पदार्थों में भारी गिरावट के बावजूद भी देश में महंगाई व्याप्त है. केंद्र सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरी है. कांग्रेस व भाजपा सरकार में कोई फर्क नहीं दिख रहा है. दोनों की नीतियां समान हैं. इन पार्टियों को जनता के दु:ख-दर्द से कोई वास्ता नहीं है. उन्होंने प्रदेश सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि सूबे की मांझी सरकार भूमिहीनों को भूमि देने के नाम पर भ्रम फैला रही है. इसके विरोध में पार्टी दो जनवरी को जिलास्तर और 12 जनवरी को प्रखंडस्तर पर प्रदर्शन के माध्यम से जमीन के लिए भूमिहीनों से सीओ को आवेदन दिलवायेगी.