सीवान . मौसम की मार से सब बदहाल हैं,पर शराब के कारोबारियों की चांदी है. कड़ाके की ठंड पड़ने के कारण विदेशी रम व व्हिस्की की मांग तेज हो गयी है. बीयर की अपेक्षा रम व व्हिस्की की मांग दो गुनी अधिक है.नये साल को लेकर विदेशी शराब का उठाव अधिक मात्रा में हो रहा है.
लाइसेंसी शराब के दुकानदारों को इस साल ठंड अधिक पड़ने के कारण व्हिस्की व रम की बिक्री अधिक होने का अनुमान है. देशी शराब के डिपो में भी दुकानदार शराब का उठाव करने के लिए उमडे़ हैं.दिसंबर में बीयर का उठाव लक्ष्य के करीब 49 प्रतिशत तथा व्हिस्की व रम का उठाव लक्ष्य का करीब 82 प्रतिशत हो चुका है.
देशी शराब का लक्ष्य के करीब 65 प्रतिशत उठाव हुआ है. अभी तीन दिनों में विस्की व रम का उठाव और होने का अनुमान है. क्या कहते हैं अधिकारी ठंड में विदेशी लीकर की डिमांड अधिक हो जाती है.इस माह में आज तक विदेशी लीकर का उठाव लक्ष्य का करीब 82 प्रतिशत हो चुका है. बीयर का उठाव ठंड होने के कारण लक्ष्य से काफी कम हुआ है. विजय शेखर दुबे, उत्पाद अधीक्षक