वितरक की मनमानी से उपभोक्ता परेशान
जीरादेई . गैस वितरण में वितरक की मनमानी को लेकर चार दर्जन से अधिक गैस उपभोक्ताओं ने सदर एसडीओ दुर्गेश कुमार को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. दिये आवेदन में जीरादेई स्थित दुर्गावती इंडेन के कार्यकलाप पर गहरा असंतोष व्यक्त करते हुए कार्रवाई की मांग की गयी है. आवेदन के अनुसार गैस के […]
जीरादेई . गैस वितरण में वितरक की मनमानी को लेकर चार दर्जन से अधिक गैस उपभोक्ताओं ने सदर एसडीओ दुर्गेश कुमार को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. दिये आवेदन में जीरादेई स्थित दुर्गावती इंडेन के कार्यकलाप पर गहरा असंतोष व्यक्त करते हुए कार्रवाई की मांग की गयी है.
आवेदन के अनुसार गैस के लिए पिछले पांच दिनों से उपभोक्ता भटक रहे हैं. इस संबंध में एजेंसी की तरफ से न तो कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है और न कोई जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है. उपभोक्ता राजकुमार ठाकुर, उपेंद्र कुमार उपाध्याय समेत दर्जनों ने बताया कि वे लोग पांच दिनों से गैस के लिए सुबह चार बजे से लाइन लगा रहे हैं.
पर गैस नहीं मिल रही है. इस संबंध में एसडीओ से बात करने पर उन्होंने बताया कि इस मामले में आज आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी. उपभोक्ताओं के साथ न्याय होगा.