पड़ोसी को पीट कर किया घायल

हसनुपरा (सीवान) : एमएच नगर थाना क्षेत्र के मेरही गांव में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हो गयी. इसमें एक पांच वर्षीय मासूम सहित तीन लोग घायल हो गये. घायलावस्था में उनका इलाज स्थानीय चिकित्सालय में कराया गया. घायल के बयान पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. बताते चलें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:54 AM

हसनुपरा (सीवान) : एमएच नगर थाना क्षेत्र के मेरही गांव में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हो गयी. इसमें एक पांच वर्षीय मासूम सहित तीन लोग घायल हो गये. घायलावस्था में उनका इलाज स्थानीय चिकित्सालय में कराया गया. घायल के बयान पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

बताते चलें कि मेरही गांव निवासी मुन्ना सिंह पुत्र स्व कपिलदेव सिंह रविवार की रात खाना खाने के बाद अपने दरवाजे पर बैठे हुए थे. इसी दौरान बगल के सत्येन्द्र सिंह, देवेंद्र सिंह तथा विजय सिंह उनके दरवाजे पर पहुंच गये. अभी वह कुछ समझ पाते, इतने में उन्होंने फरसा से हमला कर दिया.

यह देख घर के अन्य सदस्य पहुंचे. उन्हें भी हमलावरों ने मारपीट कर घायल कर दिया. घायलों में मुन्ना सिंह, राघव सिंह पांच वर्षीय मासूम निधि कुमारी घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भरती कराया गया था. मुन्ना सिंह की स्थिति गंभीर बनी हुई है. थानाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण महतो का कहना है कि मुन्ना सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version