370 लोगों ने ली भाजपा की सदस्यता

20 करोड़ सदस्य बनाना भाजपा का लक्ष्यफोटो- 02 भाजपा के सदस्य बनते युवा वर्गसीवान. नगर के मालवीय नगर स्थित भाजपा युवा मोरचा के कार्यालय पर रविवार को 370 लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली. यह सदस्यता भाजपा युवा मोरचा के जिला उपाध्यक्ष चंद्र विजय प्रकाश यादव उर्फ हैप्पी यादव ने टॉल फ्री नंबर के माध्यम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 6:02 PM

20 करोड़ सदस्य बनाना भाजपा का लक्ष्यफोटो- 02 भाजपा के सदस्य बनते युवा वर्गसीवान. नगर के मालवीय नगर स्थित भाजपा युवा मोरचा के कार्यालय पर रविवार को 370 लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली. यह सदस्यता भाजपा युवा मोरचा के जिला उपाध्यक्ष चंद्र विजय प्रकाश यादव उर्फ हैप्पी यादव ने टॉल फ्री नंबर के माध्यम से दिलायी. मौके पर श्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों का भारत बनाने का दायित्व हम कार्यकर्ताओं पर है. इस कारण 20 करोड़ पार्टी का सदस्य बनाया जायेगा. इसी अभियान को लेकर युवाओं को अधिक-से-अधिक संख्या में पार्टी से जोड़ा जा रहा है. पार्टी की सदस्यता के लिए 18002662020 पर डायल करें. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व मदन मोहन मालवीय जी को भारत रत्न की उपाधि देकर देश ने अपना कर्ज चुकता किया है. मौके पर आशिष रंजन, रवि कुमार, टुन्ना कुमार, संजीव कुमार, प्रवीण सिंह, नंद किशोर यादव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version