ठंड बढ़ते ही बढ़ी चोरी की घटनाएं / बॉक्स

पुलिसिया दावा की खुल रही पोलसीवान. अभी तो ठंड शुरू हुई है. एक तरफ कुहासे का प्रकोप है, तो दूसरी तरफ कड़ाके की ठंड. इस कारण लोग घरों में ही दुबकने को विवश हैं. इसका लाभ चोर उठा रहे हैं. इससे पुलिस की गश्ती करने के दावे की पोल खुलती नजर आ रही है. रात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 7:02 PM

पुलिसिया दावा की खुल रही पोलसीवान. अभी तो ठंड शुरू हुई है. एक तरफ कुहासे का प्रकोप है, तो दूसरी तरफ कड़ाके की ठंड. इस कारण लोग घरों में ही दुबकने को विवश हैं. इसका लाभ चोर उठा रहे हैं. इससे पुलिस की गश्ती करने के दावे की पोल खुलती नजर आ रही है. रात को विशेष गश्ती व चिह्नित स्थानों पर कड़ी निगरानी करने की बात कही गयी थी. साथ ही रात को पैदल गश्ती व चौकीदारों को गांवों में विशेष नजर रखने को कहा गया था. इसका कोई फायदा नहीं दिख रहा है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भादा में करीब तीन लाख की चोरी कर ली गयी. वहीं, नगर के साधु मेडिसिन कॉम्प्लेक्स की दो दुकानों में चोरों शटर तोड़ कर चोरी करने का प्रयास किया. तीन दिन पूर्व हसनपुरा बाजार पर आठ दुकानों का शटर तोड़ कर सात लाख के सामान की चोरी कर ली गयी. शुक्रवार को बड़हरिया थाना क्षेत्र के भलुआं गांव में घरवालों को बंधक बना कर आठ लाख से अधिक की संपत्ति चोर ले भागे. क्या कहते हैं एसपीसभी थानों को गश्ती करने का निर्देश दिया गया है. लापरवाही बरतनेवाले थानाध्यक्षों पर कार्रवाई होगी. चोरी की घटनाओं की जांच की जा रही है. शीघ्र ही इसका खुलासा किया जायेगा. विकास वर्मन पुलिस कप्तान, सीवान

Next Article

Exit mobile version