गंगा बाबा का भंडारा हुआ
बड़हरिया(सीवान). गंगा बाबा के भंडारे के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ. मौके पर सांसद ओमप्रकाश यादव, पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी, कांगे्रस के रिजवान अहमद, ठाकुर अमर जीत सिंह, कन्हैया सिंह, मधुप मिश्रा, राकेश मिश्र सहित अन्य लोग मौजूद थे. महादलित टोला में राजद की बैठक तरवारा(सीवान). जिले के पचरूखी प्रखंड की […]
बड़हरिया(सीवान). गंगा बाबा के भंडारे के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ. मौके पर सांसद ओमप्रकाश यादव, पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी, कांगे्रस के रिजवान अहमद, ठाकुर अमर जीत सिंह, कन्हैया सिंह, मधुप मिश्रा, राकेश मिश्र सहित अन्य लोग मौजूद थे. महादलित टोला में राजद की बैठक तरवारा(सीवान). जिले के पचरूखी प्रखंड की सहलौर पंचायत के महादलित टोला में राजद कार्यकर्ताओं की एक बैठक रविवार को शिवनाथ राम की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक के मुख्य अतिथि गौतम यादव ने पार्टी को बूथ स्तर से मजबूत करने का आह्वान उपस्थित कार्यकर्ताओं से किया. उन्होंने कहा कि राजद एक पार्टी नहीं, बल्कि एक परिवार है. जब परिवार के लोग एक साथ रहेंगे, तो परिवार और सशक्त होगा. बैठक के पश्चात केंद्र सरकार की आलोचना की गयी. मौके पर अनवर अली, राम छबिला यादव, ललन यादव, रविकांत राम, चंद्रशेखर राम, लोकनाथ राम, मुक्तिनाथ राम समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.