युवक ने शीशे से हाथ काटे

भगवानपुर हाट : थाना क्षेत्र के सोनधानी गांव निवासी एक 16 वर्षीय युवक ने अपने आप को लहूलुहान कर लिया. उसने अपने आप को कमरे में बंद कर शीशे से अपने हाथों को काट लिया. परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह उसे कमरे से बाहर निकलना चाहा, लेकिन तब भी वह नहीं निकला. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2013 2:17 AM

भगवानपुर हाट : थाना क्षेत्र के सोनधानी गांव निवासी एक 16 वर्षीय युवक ने अपने आप को लहूलुहान कर लिया. उसने अपने आप को कमरे में बंद कर शीशे से अपने हाथों को काट लिया. परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह उसे कमरे से बाहर निकलना चाहा, लेकिन तब भी वह नहीं निकला.

थक हार कर मुखियापति ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे निकाल कर अस्पताल में भरती कराया. युवक की मां कबुतारी देवी का कहना था प्रेम प्रसंग में उसने घर के गहने बेच दिये हैं. हमलोग इसके व्यवहार से तंग गये है. गांव में चर्चा है कि जिस युवती से वह प्रेम करता है, उसकी शादी होने वाली थी.

Next Article

Exit mobile version