60 हजार नकद समेत लाखों के आभूषण लूटे
सीवान : तरवारा मोड़ स्थित अपने मकान में अशोक सिंह के मकान में रात के दो बजे के करीब सात लोग आये और कहा कि बूढ़ी मां की तबीयत खराब है तथा वह अस्पताल में इलाजरत हैं. उनके लिए चादर-कंबल की जरूरत है. इस पर अधिवक्ता ने गेट खोला,तो बदमाश घर में प्रवेश कर गये. […]
सीवान : तरवारा मोड़ स्थित अपने मकान में अशोक सिंह के मकान में रात के दो बजे के करीब सात लोग आये और कहा कि बूढ़ी मां की तबीयत खराब है तथा वह अस्पताल में इलाजरत हैं. उनके लिए चादर-कंबल की जरूरत है. इस पर अधिवक्ता ने गेट खोला,तो बदमाश घर में प्रवेश कर गये. बदमाश घर में प्रवेश करते ही अधिवक्ता व उनकी पत्नी नीतू को पिस्टल सटा दी.
और पैसा व गहना देने को कहा. फिर जबरदस्ती चाबी लेकर दो अलमारियों को खोल कर नकद 60 हजार रुपये और आभूषण लूट लिये. जाते समय बदमाशों ने नीतू के सिर में गोली मार दी और भाग गये.