शॉट सर्किट से लगी आग लोगों में मची अफरा-तफरी
सीवान : पचरुखी थाना क्षेत्र के माहपुर में उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब एक मोबाइल टावर धू-धू कर जलने लगा. घटना सोमवार की सुबह हुई, जब कंपनी का गार्ड शौच के लिए बाहर गया था. वापस आने पर उसने देखा कि टावर का सिस्टम रूम जल रहा है और धुआं निकल रहा था. इसे […]
सीवान : पचरुखी थाना क्षेत्र के माहपुर में उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब एक मोबाइल टावर धू-धू कर जलने लगा. घटना सोमवार की सुबह हुई, जब कंपनी का गार्ड शौच के लिए बाहर गया था. वापस आने पर उसने देखा कि टावर का सिस्टम रूम जल रहा है और धुआं निकल रहा था. इसे देख कर लोग इधर- उधर दौड़ने लगे.
परंतु शॉट सर्किट के कारण कोई इसे बुझाने के लिए आगे नहीं बढ़ रहा था. सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सिस्टम रूम जल कर खाक हो चुका था.