सतवार ने सीवान को 10 रनों से हराया

फोटो- 17 फीता काट कर मैच का उद्घाटन करते जीवीनगर थाना इंस्पेक्टर तरवारा . तरवारा बाजार के बसंतपुर रोड स्थित गंडक खेल मैदान में स्टूडेंट क्रिकेट क्लब तरवारा के सौजन्य से 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच सतवार बनाम सीवान के बीच खेला गया. उद्घाटन जीवी नगर थाने के इंस्पेक्टर उद्धव सिंह तथा अवर निरीक्षक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 8:02 PM

फोटो- 17 फीता काट कर मैच का उद्घाटन करते जीवीनगर थाना इंस्पेक्टर तरवारा . तरवारा बाजार के बसंतपुर रोड स्थित गंडक खेल मैदान में स्टूडेंट क्रिकेट क्लब तरवारा के सौजन्य से 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच सतवार बनाम सीवान के बीच खेला गया. उद्घाटन जीवी नगर थाने के इंस्पेक्टर उद्धव सिंह तथा अवर निरीक्षक गौरीशंकर बैठा ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. इस दौरान टॉस जीत कर सतवार की टीम 20 ओवरों में 104 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. जवाब में उतरी सीवान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में मात्र 94 रनों पर ऑल आउट हो गयी. इस तरह सतवार क्रिकेट क्लब ने सीवान को 10 रनों से हरा कर मैच जीत लिया. सतवार टीम के धर्मेंद्र कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. मौके पर आयोजक मुकेश कुमार, चंदन मामा, इरफान अली, मनंजय सिंह, सोनू कुमार, सौरभ कुमार आदि मौजूद थे. सदस्य बनने का किया आह्वानसीवान . मंगलवार को भाजपा नेता दीपनारायण सिंह ने सदर प्रखंड के जमसिकरी, भांटा पोखर, भादा, गोपलापुर सहित अन्य गांवों का भ्रमण कर लोगों से भाजपा का सदस्य बनने की अपील की. उन्होंने कहा कि पार्टी का सदस्यता ग्रहण कर बूथ स्तर पर मजबूत बनायें ताकि आगामी विधान सभा चुनाव में भाजपा की सरकार बन सके.

Next Article

Exit mobile version