अस्पष्ट प्रमाणपत्र वालीं एएनएम से मांगे मूल प्रमाणपत्र
सीवान . सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार चौधरी ने जांच में गये एएनएम के प्रमाणपत्रों की छाया प्रति अस्पष्ट होने पर जिले के 35 एएनएम से मूल प्रमाणपत्र की मांग की है. सभी 35 एएनएम को तीन दिनों के अंदर सीएस कार्यालय में अपने मूल प्रमाणपत्र जमा कर देने हैं, ताकि पुन: जांच के लिए […]
सीवान . सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार चौधरी ने जांच में गये एएनएम के प्रमाणपत्रों की छाया प्रति अस्पष्ट होने पर जिले के 35 एएनएम से मूल प्रमाणपत्र की मांग की है. सभी 35 एएनएम को तीन दिनों के अंदर सीएस कार्यालय में अपने मूल प्रमाणपत्र जमा कर देने हैं, ताकि पुन: जांच के लिए निबंधक बिहार परिचारिका परिषद को भेजा जा सके.