मिनी देसी शराब फैक्टरी का भंडाफोड़

सीवान . उत्पाद विभाग ने दरौंदा थाने के ढेबर गांव में छापेमारी कर अवैध देसी शराब बनाने वाली मिनी फैक्टरी का भंडाफोड़ किया. छापेमारी में करीब एक हजार लीटर स्पिरिट,पांच सौ पीस देसी शराब के बने पाउच,करीब तीन किलो पॉली फिल्म तथा पाउच बनाने के उपकरण बरामद किये गये. उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 8:02 PM

सीवान . उत्पाद विभाग ने दरौंदा थाने के ढेबर गांव में छापेमारी कर अवैध देसी शराब बनाने वाली मिनी फैक्टरी का भंडाफोड़ किया. छापेमारी में करीब एक हजार लीटर स्पिरिट,पांच सौ पीस देसी शराब के बने पाउच,करीब तीन किलो पॉली फिल्म तथा पाउच बनाने के उपकरण बरामद किये गये. उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि ढेबर गांव में नागेंद्र राम अपने घर में देसी शराब बनाने का कारखाना चलाता है. इसी सूचना पर उत्पाद विभाग ने छापेमारी की. मौके से नागेंद्र राम भागने में सफल रहा. छापेमारी में सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार,जितेंद्र प्रसाद, देवनाथ राम, ममुन रशीद, विनोद प्रसाद आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version