profilePicture

नववर्ष को लेकर प्रशासन ने किये चौकस इंतजाम

विशेष पैट्रोलिंग व पुलिस बलों की हुई तैनातीसादी वरदी में भी तैनात होंगे पुलिसकर्मी महिला पुलिस की भी हुई तैनाती मंदिरों, होटलों, पिकनिक स्पॉट, रेस्टोरेंट व बाजार पर रहेगी विशेष नजरसीवान . शहर से ले कर गांव तक लोग नये वर्ष की तैयारी में लगे हैं. ऐसे में पिकनिक स्पॉट, होटलों मंदिरों व बाजारों आदि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 4:03 PM

विशेष पैट्रोलिंग व पुलिस बलों की हुई तैनातीसादी वरदी में भी तैनात होंगे पुलिसकर्मी महिला पुलिस की भी हुई तैनाती मंदिरों, होटलों, पिकनिक स्पॉट, रेस्टोरेंट व बाजार पर रहेगी विशेष नजरसीवान . शहर से ले कर गांव तक लोग नये वर्ष की तैयारी में लगे हैं. ऐसे में पिकनिक स्पॉट, होटलों मंदिरों व बाजारों आदि में नये वर्ष के अवसर पर भारी हुजूम जुटने की संभावना है. इसे देखते हुए इन स्थलों पर सुरक्षा के चौकस इंतजाम किये गये हैं और कड़ी निगरानी की जा रही है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. साथ ही संदिग्ध गतिविधियों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है. इसके लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है और विशेष गश्ती व सतर्कता बरतने का आदेश जारी किया गया है. पुलिस कप्तान विकास वर्मन ने बताया कि इस संबंध में सभी थानाध्यक्ष एवं सीओ को निर्देश जारी किया गया है. शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए हर संभव प्रयास के आदेश दिये गये हैं. इसके लिए विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा बलों की विशेष तैनाती की गयी है और स्पेशल टीम का भी गठन किया गया है. सभी थानाध्यक्ष विभिन्न स्थलों पर विशेष निगरानी रखेंगे और गश्त करेंगे. उन्होंने बताया कि होटलों, बाजार, मंदिरों व पिकनिक स्पॉट आदि जगहों पर विशेष निगरानी रखने का आदेश जारी किया गया है. साथ ही होटलों की पंजी की जांच करने का भी आदेश दिया गया है. साथ ही मंदिरों आदि में महिला पुलिस व सादी वरदी में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. महिला थानाध्यक्ष स्वयं विशेष नजर रखेंगी. सभी पुलिस इंस्पेक्टरों और एसडीपीओ सीवान व महाराजगंज को भी विशेष निगरानी का आदेश दिया गया है. पुलिस कप्तान ने लोगों से भी नये साल की उमंग में स्वयं भी सावधानी बरतने की अपील की है.

Next Article

Exit mobile version