हवन यज्ञ कर दी 2014 को विदाई
फोटो- 06 हवन करते लोगमाता-पिता के प्रेम का प्रतीक झंडा फहरायाकिया पौधारोपणजीरादेई . प्रखंड क्षेत्र के विजयीपुर गांव में बुधवार की सुबह पंचशील व पहचान के संयुक्त तत्वावधान में हवन यज्ञ का आयोजन कर वर्ष 2014 को विदाई कर नववर्ष का आह्वान किया गया. हवन यज्ञ के पूर्व माता-पिता के प्रेम का प्रतीक स्वसाधन अभियान […]
फोटो- 06 हवन करते लोगमाता-पिता के प्रेम का प्रतीक झंडा फहरायाकिया पौधारोपणजीरादेई . प्रखंड क्षेत्र के विजयीपुर गांव में बुधवार की सुबह पंचशील व पहचान के संयुक्त तत्वावधान में हवन यज्ञ का आयोजन कर वर्ष 2014 को विदाई कर नववर्ष का आह्वान किया गया. हवन यज्ञ के पूर्व माता-पिता के प्रेम का प्रतीक स्वसाधन अभियान का झंडा फहराया गया तथा पौधारोपण किया गया. सभी सुखी और स्वस्थ हों इसके लिए परम मालिक व माता-पिता से प्रार्थना कर नववर्ष का स्वागत किया गया. प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक आरती सिंह ने कहा कि समृद्ध राष्ट्र के अमन-चैन, शांति, धार्मिक सद्भाव व पर्यावरण संरक्षण के लिए हवन यज्ञ की परम आवश्यकता है. बनारस से आये पंडित उपेंद्र दत्त ने कहा कि हवन यज्ञ जहां एक धार्मिक कृत्य है, वहीं यह मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य प्रदान करनेवाला भी है. तत्पश्चात पहचान पुस्तक का पाठ किया गया. मौके पर अंगद प्रसाद, दिग्विजय सिंह, शिवम कुमार, ऋषभ, सृष्टि, दीपिका, योगेंद्र, राजा पांडे कौशिक, अमृता, स्वाति आदि मौजूद थे