शव दफनाने को लेकर विवाद, अधिकारियों ने सुलझाया मामला
बड़हरिया . थाना क्षेत्र के पटी भलुआं में बुधवार को शव दफनाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विदित हो कि थाना क्षेत्र के पटी भलुआं के सगीर मियां की पत्नी का देहांत बुधवार की सुबह हो गया. सगीर मियां व उनके परिजन जब पटी भलुआं स्थित श्मशान में शव दफनाने के लिए […]
बड़हरिया . थाना क्षेत्र के पटी भलुआं में बुधवार को शव दफनाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विदित हो कि थाना क्षेत्र के पटी भलुआं के सगीर मियां की पत्नी का देहांत बुधवार की सुबह हो गया. सगीर मियां व उनके परिजन जब पटी भलुआं स्थित श्मशान में शव दफनाने के लिए कब्र खुदवाने लगे तो दूसरे पक्ष के रामभरोसा पडि़त ने इसका विरोध किया. घटना की सूचना पर सीओ वकील सिंह व थानाध्यक्ष एलएन महतो ने दल-बल के साथ पहुंच कर मामले का निबटारा कराया. पदाधिकारियों ने दोनो पक्षों की राय पर शव को उसी श्मशान में दफन करवा दिया. पदाधिकारियों ने दोनों पक्षों के लोगों की मापी करवा कर एक सप्ताह के अंदर समस्या का समाधान निकालने का आश्वासन दिया. मोटरसाइकिल की चोरीबड़हरिया . थाना क्षेत्र के प्रखंड कार्यालय परिसर से मंगलवार की देर शाम को अज्ञात चोर ने मैच देखने आये दर्शक की मोटरसाइकिल बीआर 29 – 6982 चुरा ली. विदित हो कि थाना क्षेत्र के रानीपुर निवासी यदुनाथ साह का पुत्र जीतेंद्र कुमार साह की हीरोहोंडा स्पेलेंडर प्रो मोटरसाइकिल मंगलवार की देर शम को प्रखंड परिसर से अज्ञात चोरों ने चुरा ली. न. है.