आइआइएम में हुआ शिवम का चयन
सीवान : पूर्व मंत्री विजय शंकर दूबे के पुत्र कुमार शिवम ने भारतीय प्रबंधन संस्थान में चयनित हो कर जिले का नाम रोशन किया है. सिसवन प्रखंड के गयासपुर गांव निवासी व पूर्व मंत्रीपुत्र शिवम अभी वर्तमान में आइआइटी खड़गपुर में मेकैनिकल के अंतिम सेमेस्टर के छात्र के रूप में अध्ययन कर रहा है. शिवम […]
सीवान : पूर्व मंत्री विजय शंकर दूबे के पुत्र कुमार शिवम ने भारतीय प्रबंधन संस्थान में चयनित हो कर जिले का नाम रोशन किया है. सिसवन प्रखंड के गयासपुर गांव निवासी व पूर्व मंत्रीपुत्र शिवम अभी वर्तमान में आइआइटी खड़गपुर में मेकैनिकल के अंतिम सेमेस्टर के छात्र के रूप में अध्ययन कर रहा है.
शिवम ने आइआइएम में अपने पहले ही प्रयास में सफलता प्राप्त की है. इस परीक्षा में उसने 98.76 फीसदी अंक प्राप्त किया है. शिवम का प्लेसमेंट भी कैपिटल वन में हो चुका है. इसने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां अंजना दूबे, बड़ी बहन डॉ भानु श्री व बड़े भाई को दिया है. शिवम की कामयाबी पर शुभ चिंतक, मित्रों तथा रिश्तेदारों ने बधाई दी है.